Tuesday, May 2, 2017

पायलट ने मुंबई की पर्यटक युवती से की थी छेड़छाड़, ऑनलाइन FRI पर गिरफ्तार

बैजनाथ. राज्य के कांगड़ा जिले में पैराग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध लोकेशन बीड़-बिलिंग में कुछ दिन पहले एक पायलट को मुंबई की पर्यटक युवती के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने ऑनलाइन शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पायलट को गिरफ्तार कर लिया है। आगे पूरा मामला...   मुंबई की रहने वाली युवती ने गत 25 अप्रैल को कांगड़ा पुलिस से पायलट कार्तिक के खिलाफ अश्लील हरकत करने की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने शिकायत में बताया है कि गत 21 अप्रैल को पायलट ने पैराग्लाइडिंग के दौरान उससे अश्लील हरकतें की। उसने घटना के संबंध में एक वीडियो भी पुलिस को दिया है। बीड़-बिलिंग घाटी में टेंडम फ्लाइट के दौरान युवती के साथ की गई छेड़छाड़ मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी कार्तिक को गिरफ्तार कर दिया है।  

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment