
कसौली | कालकाशिमला नेशनल हाईवे पर धर्मपुर में स्थित पीएनबी बैंक के समीप बाइक की टिप्पर से टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार सुबह बाइक चालक सुनील (35) निवासी भोजपुर, सुंदरनगर जिला मंडी से सोलन से परवाणू की तरफ बाइक पर जा रहा था। धर्मपुर पीएनबी के पास बाइक गलत दिशा में चलाने के कारण सामने से रहे टिप्पर से टकरा गई। इससे सुनील को गंभीर चोटें लगी। उसे सीएचसी धर्मपुर लाया गया, जहां से उक्त व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया गया। व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए सोलन से पीजीआई चंड़ीगढ़ के लिए रेफर किया, परंतु रास्ते में ही व्यक्ति ने अपना दम तोड़ दिया। धर्मपुर थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment