Monday, May 1, 2017

चुनाव आयुक्त से मिलेगी कांग्रेस

newsशिमला – नगर निगम चुनाव को लेकर मतदाता सूचियों पर जो हल्ला भाजपा मचा रही  थी अब कांग्रेस भी मचाने लग गई है। मतदाता सूचियों को लेकर सोमवार को कांग्रेस भी चुनाव आयुक्त के द्वार जाएगी और उनके सामने पूरे मामले को रखेगी। इससे पहले भाजपा के नेता भी उनसे दो दफा मिल चुके हैं।  शहर में मतदाता सूचियों के गड़बड़झाले को लेकर यहां रविवार को शहरी कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मुलाकात की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार को वह लोग चुनाव आयुक्त के पास जाएंगे वहीं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भी मुलाकात कर शिकायत करेंगे।नगर निगम के चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने की मांग कांग्रेस करती रही है लेकिन सरकार ने इससे साफ इन्कार कर दिया है। ऐसे में अब कांग्रेस भी इस मसले पर ज्यादा दवाब नहीं बनाना चाहती है परन्तु उसे मतदाता सूचियों से एतराज है। पहले तो बड़ी संख्या में मतदाता इन सूचियों से गायब कर दिए गए थे और बाद में अब संशोधन के दौरान एक वार्ड के मतदाता दूसरे वार्ड में दिखाए जा रहे हैं। यही नहीं जो नए मतदाता बनाए जा रहे हैं उनके अधिकारिक दस्तावेज भी पूरे नहीं है जिसे लेकर कांग्रेस ने जिलाधीश को भी कहा था। इतना ही नहीं कांग्रेस को ये भी एतराज है कि संशोधित मतदाता सूची अभी तक जारी नहीं की गई है जबकि कभी भी चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। ऐसे में जब चुनाव घोषित हो जाएंगे तो कैसे वह लोग गलत मतदाता को लेकर आपत्ति उठा सकेंगे। इस मामले में चुनाव आयुक्त से मांग की जाएगी कि वह तुरंत मतदाता सूचियां जारी करें। सुक्खू के साथ हुई बैठक में वार्डों के रोस्टर को लेकर भी चर्चा की गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment