
साइकोन्यूरोबिक्स रोगों को ठीक करने में मददगार डॉ.चंद्रशेखर ने कहा कि साइकोन्यूरोबिक्स का ज्ञान हमें ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने एवं विभिन्न रोगों को ठीक करने में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्ष 1999 में कैंसर, मधुमेह तथा हैपेटाइटिस-सी जैसे गंभीर रोगों से पीडि़त होने के बाद उन्होंने साइकोन्यूरोबिक्स के माध्यम से ही अपने आपको पूर्ण रूप से स्वस्थ किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य अपनी असीमित ऊर्जा के उचित प्रयोग से अपनी रोग-प्रतिरोधक शक्ति का असीमित विकास कर सकता है। उन्होंने इस अवसर पर विशिष्ट वैज्ञानिक उपकरण कीर्लियन कैमरे के माध्यम से शरीर के विभिन्न चक्रों की स्थिति एवं ऊर्जा स्तर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कीर्लियन कैमरा व्यक्ति के ऊर्जा स्तर के द्वारा विभिन्न व्याधियों से निपटने में सहायक है। ऊर्जा स्तर की जानकारी प्राप्त कर रोग होने के छ: से आठ माह पूर्व ही एहतियाती उपाय किए जा सकते हैं। साइकोन्यूरोबिक्स से स्व-आरोग्य प्रक्रिया पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते डीआर शांडिल। भास्कर न्यूज |...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment