
स्थानीयनगर पंचायत कार्यालय में बड़े खाने का आयोजन किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, सफाई कर्मियों की कलाई पर बैंड बांधे गए। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की योजना के तहत किया गया। एसडीएमने की अध्यक्षता : नगरपंचायत की बैठक कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम अमित मैहरा ने की। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा तय गाइड लाइन के आधार पर स्वच्छता के प्रति एसडीएम ने शपथ दिलाई गई इस स्वच्छता पर आधारित बैठक में मेडिकल अधिकारी डाॅ. बीएस राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष रीना देवी, पार्षद शम्मी सोनी, सोहन लाल, नपं सचिव पीसी बत्रा, डाॅ. बीएस राणा, कुलदीप कुमार, रमन शर्मा, रमेश शर्मा, किशोरी लाल, नपं प्रधान रीना देवी, उपप्रधान मनोरमा देवी, शम्मी सोनी, सोहन लाल, संतोष चौधरी, अंजना चौधरी, चारू जैन, संदीप जैन सचिव पीसी बतरा के अलावा सफाई कर्मचारी भी उपस्थित थे। बैठक में शहर के विकास के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें शहर भर में लोगों के घरों से कूड़ा एकत्रित करने के लिए शुल्क प्राप्त करने के लिए विचार किया गया। इसमें सुझाव दिया कि प्रत्येक परिवार 30 रुपए तक शु:ल्क प्रतिमाह रखा जाए।...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment