Tuesday, May 2, 2017

सोलन के साथ लगती पंचायतों में सफाई की कमी

शहरके साथ लगी पंचायतों में साफ-सफाई के उचित इंतजाम नहीं होने से जगह-जगह कूड़े के ढेर हैं। इससे संपूर्ण स्वच्छता के दावे भी हवा हो रहे हैं। स्थानीय लोगों को इससे खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पंचायतों में साफ-सफाई के प्रबंधन के लिए साधनों की कमी आड़े नजर आती है। शहर से सटे क्षेत्रों में दस वर्षों में बाहरी लोगों ने भवनों का निर्माण किया है। इसके चलते पंचायतों से मिलने वाली रियायतों का भी लाभ नहीं मिलता। ऐसे में यदि इन क्षेत्रों का नगर परिषद में विलय हो तो समस्या का निराकरण हो सकता है। सोलन शहर के साथ लगती पंचायतों में सीवरेज व्यवस्था के भी उचित इंतजाम नहीं है। शहर की सपरून शामती पंचायत में सीवरेज व्यवस्था नहीं होने से प्राकृतिक जलस्रोत दूषित हो रहे हैं। सपरून, रबौण, शामती लोअर शामती में एक दशक के दौरान भवन निर्माण में तेजी आई है। बावजूद इसके इन क्षेत्रों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सुविधा नहीं है। इससे सीवरेज की गंदगी प्राकृतिक जलस्रोतों में घुल रही है। इससे लोगों को बीमारियों फैलने की चिंता सताती है। शामती पंचायत को शहर के जोन बी में बने...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment