Tuesday, May 2, 2017

पेंशन भत्ते को मूल पेंशन में जोड़ने का निर्णय जल्द लागू करें: संघ

ठियोग | ठियोगतहसील सेवानिवृत कर्मचारी संघ की बैठक सोमवार को ठियोग के सरॉय हाल में हुई। अध्यक्षता प्रधान बीआर शर्मा ने करते हुए अपने संबोधन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलने वाले 5,10 और 15 प्रतिशत पेंशन भत्ते को मूल पेंशन में जोड़े जाने वाला मामला जल्द कैबिनैट की बैठक में पारित कर उसे लागू किया जाए। संघ के अनुसार मुख्यमंत्री 17 दिसंबर को पीटरहॉफ में इसकी घोषणा कर चुके हैं। संघ ने प्रदेश में उन युवाओं की अनदेखी बंद कर उन्हें रोजगार देने की मांग भी की, जिन्होंने लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा डिग्रियां पास कर रखी हैं। संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश में जिन सरकारी विद्यालयों लाईब्रेरियों में रिक्त पद पड़े हैं उन्हें भरा जाए। संघ ने इस प्रकार के बेरोजगार युवाओं के लिए अनुबंध नीति बनाने की मांग की है। संघ ने मुख्यमंत्री से परिवहन निगम में सेवानिवृत कर्मचारियों की पैंशन का मामला भी स्वयं सुलझाने का आग्रह किया है और इस बारे में तुरंत निर्णय लेने की मांग की है। बैठक में उपप्रधान गौरीदत्त शास्त्री, महासचिव मोहनसिंह...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment