
मंडी |लाला पीसीआनंद मेमोरियल राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन को हुआ। एडीएम मंडी विवेक चंदेल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया। बेवी गर्ल्ज का खिताब मंडी के भवप्रिता ने सिरमौर पवनी को 11-9, 11-7, 6-11, 11-3 से हराकर जीत लिया। बेवी ब्वायज का खिताब मंडी के युवराज ने सिरमौर के केशव को 11-7, 11-8, 11-8 से मात देकर हासिल किया। जूनियर ब्वायज वर्ग में सिरमौर के प्राभव ने कांगड़ा के रजत को 12-10, 11-9, 11-7 के अंतर से हराया। यूथ गर्ल्ज वर्ग के फाइनल में कांगड़ा की साक्षी ने मंडी की कुमकुम को 11-5, 11-9, 7-11, 11-7 से हराया। यूथ ब्वायज वर्ग में कांगड़ा के अंशुल ने सिरमौर के प्राभव को 16-14, 11-13, 11-9 से पराजित किया। वूमेन सिंगल में शिमला की शावा ने कांगड़ा की सुरभि को 11-1, 11-8, 11-4 से पराजित किया। मैन सिंगल में शिमला के आदेश राणा ने सोलन के माधव को से हराया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment