Tuesday, May 2, 2017

निितन गडकरी से मिलीं पूर्व विधायक विनोद चंदेल

दूनहल्के से पूर्व विधायक विनोद चंदेल ने पिंजौर में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और बरोटीवाला, कोना, जयंती देवी, पीजीआई चंडीगढ़ बरोटीवाला, मंधाला, कालूझिंडा, पपलोहा, कालका मार्ग को राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा दिए जाने की मांग की। इस पर मंत्री ने विनोद चंदेल के इस मांग पत्र को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि इसे प्रमुखता के तौर पर घोषित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि आज केंद्रीय मंत्री बद्दी पिंजौर बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग-22 चंडीगढ़-शिमला से राष्ट्रीय राजमार्ग 22-ए पिंजौर-नालागढ़ को जोडऩे वाले 7.7 किलोमीटर लंबे बाईपास का शिलान्यास करने आए थे। विनोद चंदेल ने बताया कि इस बाईपास पर 140.84 करोड़ रुपये की लागत आएगी ओर इस बाइपास का सबसे अधिक लाभ बीबीएन के लोगों, वाहन चालकों उद्योगपतियों को मिलेगा ओर यह मार्ग मात्र दो साल में बनकर पूर्ण हो जाएगा। चंदेल ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि बरोटीवाला, कोना, पीजीआई चंडीगढ़ मार्ग मात्र 17 किलोमीटर लंबा है जिसमें कुछ हिस्सा हरियाणा तो कुछ हिस्सा पंजाब का...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment