
भाजपा का युकां अध्यक्ष पर पलटवार, कहा कद के अनुसार करे बयानबाजी शिमला | भारतीयजनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल चौैहान ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह पर पलटवार करते हुए कद के अनुसार बयानबाजी करे। चौहान ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी की लहर है और कांग्रेस के नेता उनकी इस उपलब्धी को पचा नहीं पा रहे है। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री घोषणा नहीं करते बल्कि काम करके दिखाते है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस की ही कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 6 महीनों से प्रदेश की जनता का विश्वास जीतने की कोशिश की है परन्तु अभी तक कोई भी घोषणाएं घरातल पर पूरी नहीं हुई है। चौहान ने कहा कि शिमला में मोदी की रैली में उमड़े जन सैलाब ने दिखा दिया है कि प्रदेश से कांग्रेस की हवा खिसकनी शुरु हो गई है। और अब दिल्ली उत्तर प्रदेश की तरह हिमाचल में भी भगवा लहर चलेगी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment