
आपदाप्रबंधन के समय बचाव एवं सूक्ष्म स्तर पर सतत तैयारी के दृष्टिगत आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली (आईआरएस) के संबंध में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। ये कार्यक्रम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम तथा हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की प्रतिक्रिया इकाई के प्रमुख कर्नल पीके पाठक ने कहा कि प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाएं कभी भी पूर्व नियोजित नहीं होती। आपदाओं से निपटने के लिए जहां सूक्ष्म स्तर पर तैयारी एवं प्रशिक्षण आवश्यक है वहीं नियमित अंतराल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने चाहिए। आपदा अकसर भयावह रूप लेती है और ऐसे समय में त्वरित कार्रवाई एवं प्रशिक्षित कार्यबल का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आपदाओं से निपटने में सतत तैयारी एवं विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय आवश्यक है। कर्नल पाठक ने कहा कि बेहतर समन्वय से ही आपदाओं की भयावहता को कम किया जा सकता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment