Tuesday, May 2, 2017

ऊपरी हिमाचल में खुले बागवानी महाविद्यालय

सेबबाहुल क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश सरकार से ऊपरी हिमाचल में बागवानी महाविद्यालय खोलने की मांग उठनी शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश से प्रतिवर्ष लाखों पेटियां सेब देश की विभिन्न मंडियों में पहुंचती है, लेकिन ऊपरी हिमाचल में अभी तक सेब उत्पादकों के लिए कोई बागवानी महाविद्यालय नहीं खुल पाया है। इसको देखते हुए सेब उत्पादक जिलों में बागवानी कॉलेज खुलना अति आवश्यक है, ताकि सेब उत्पादन में अधिक गुणवत्ता लाई जा सके और बागवान बेहतर क्वालिटी का सेब उगाकर उचित कीमत पर बेच सके। राजपूत कल्याण बोर्ड के निर्देशक एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलसुख ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का वर्ष 1983 के बाद खोले के शिक्षण संस्थानों के लिए आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश को विधि विश्वविद्यालय, मेडिकल विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, एम्स और डिग्री कॉलेख खोलेग गए हैं, लेकिन सेब उत्पादक क्षेत्र शिमला, कुल्लू, किन्नौर, मंडी और सिरमौर जैसे पहाड़ी क्षेत्र के लाखों युवाओं को तो इंजिनियरिंग कॉलेज और ही होटल मैनेजमेंट जैसे संस्थान...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment