Monday, May 1, 2017

मनरेगा की समस्याओं पर घेरा बीडीओ आफिस

रामपुर बुशहर – किसान सभा की निरमंड इकाई ने पंचायतों में चल रही मनरेगा की समस्याओं को लेकर निरमंड बीडीओ कार्यायल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इकाई के अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि निरमंड की 26 पंचायतों में अभी तक मनरेगा जॉब कार्ड नहीं भरे गए हैं। इस दौरन महिलाओं ने बीडीओ को शिकायत पत्र भी सौंपा। उन्होंने बताया कि उन्हें मस्टररोल दिखाया ही नहीं जाता है। तकनीकी स्टॉफ  या तो काम के अंतिम दिन आता है या काम समाप्त होने के चार दिन बाद आता है। कई सचिव और रोजगार सेवक मनरेगा मजदूरों से बदतमीजी करते हैं। बीडीओ ने किसान सभा को विश्वास दिया की सही ढंग से मनरेगा कानून लागू किया जाएगा। किसान सभा ने चेतावनी दी कि यदि पहली जून तक मनरेगा के जॉब कार्ड नहीं भरे गए, मनरेगा कानून सही ढंग से लागू नहीं किया गया तो सभा जून महीने में आंदोलन का रास्ता अपनाएगी, इसकी जिम्मेदारी सरकार और मनरेगा स्टाफ  की होगी। सभा की मुख्य मांगों में निरमंड खंड की सभी पंचायतों में मनरेगा मजदूरों को 100 दिनों का रोजग़ार, आवेदन करते समय पक्की रसीद दी जाए और मनरेगा में बकाया मजदूरी का भुगतान जल्द करने और जॉब कार्ड भरना है। वहीं इसके अलावा तकनीकी स्टॉफ  को मनरेगा के कार्यस्थल पर कार्य शुरू करते समय और बीच मे लोगों को तकनीकी ज्ञान दिया जाए, ताकि मनरेगा मजदूरों को सामग्री के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही मस्टररोल कार्य स्थल पर होना चाहिए। इस अवसर पर पूर्ण, जगदीश, श्याम सिंह और भगत राम सहित अन्य मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment