Monday, May 1, 2017

‘सतगुरु तेरे चरणों की अगर धूल जो मिल जाए’ महिलाओं ने सुना सत्संग

डेराबाबा रुद्रानंद सेवक मंडल शिमला की ओर से रविवार को सत्संग संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर ‘गणेश वंदना सहित, ‘सतगुरु तेरे चरणों की अगर धूल जो मिल जाए’ ,’गुरु जी मेरा नमन करो स्वीकार’ ,’दाता राख चरण ते कोल चरणा ही मौज बढ़ी’, ‘सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है’ आदि भजनों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके बाद मंडल के महासचिव अरविंद शर्मा ने महाराज के आगमन की तैयारियों को लेकर महाराज जी के शिष्यों को जानकारी दी। इस मौके श्री श्री 1008 स्वामी सुग्रीवानंद जी महाराज वेेदांताचार्य अधिष्ठाता विश्वविख्यात वैदिक सिद्धपीठ ,डेरा बाबा श्री रुद्रानंद आश्रम जी का शुभ आगमन शिमला में पांच से सात मई तक रहेगा। वहीं, शिमला में पांच मई को शाम चार बजे पहुंचने पर महाराज जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसमें डेरा से लेकर शिमला तक के बीच रास्ते में अभिनंदन पड़ाव व्यवस्था की गई है। 12बजे भक्ति प्रेरक प्रसंग का होगा आयोजन : श्रीराम मंदिर में पांच छह मई को सुबह श्री राम कथा भक्ति प्रेरक प्रसंग सुबह नौ बजे से साढे 12 बजे तक होंगे। इस मौके पर आचार्य प्रकाशानंद जी...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment