Tuesday, May 2, 2017

तीस लाख के टर्नआेवर पर भर सकेंगे एकमुश्त टैक्स

शिमला |राज्य मेंजिन कारोबारियों का टर्नआेवर अब तीस लाख तक होने पर भी कारोबारी एकमुश्त टैक्स भर सकेंगे। राज्य सरकार ने कारोबारियों की डिमांड पर इस राशि को 25 से बढ़ाकर 30 लाोख कर दी है। कारोबारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे, सीएम की आेर से कारोबारी कल्याण बोर्ड की बैठक में इन्हें आश्वासन दिया था कि इस लिमिट को बढ़ाया जाएगा। इसी तर्ज पर डीमड अससमेंट की लिमिट को भी सरकार ने एक करोड़ से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ कर दिया है। इससे कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसकी राशि में सरकार ने 50 फीसदी का इजाफा किया है। प्रधान सचिव आबकारी एवं कराधान ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment