Monday, May 1, 2017

हल्की बारिश में डटे रहे लोग, तेज हुई तो पंडाल खाली, राइजिंग फेम राखी नहीं दे पाई प्रस्तुति

कुल्लू| बसंतोत्सव2017 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान बारिश ने खलल डाला और कार्यक्रमों का सारा मजा किरकिरा कर दिया। सांस्कृतिक संध्या के शुरुआती दौर में हालांकि मौसम मेहरबान रहा लेकिन जैसे जैसे संध्या मुख्य आकर्षण कलाकार की ओर बढ़ रही थी वैसे वैसे मौसम बदलता गया और मुख्य कलाकारों के मंच पर आने से पहले ही बरस पड़ा। जिस कारण दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक एक के बाद एक बाहर निकलते गए और जब तक संध्या की स्टार कलाकार राइजिंग स्टार राखी गौतम मंच पर आती तब तक पंड़ाल खाली हो चुका था और ऐसे में राखी गौतम अपनी प्रस्तुति नहीं दे पाई। इसके अलावा लोक गायक रमेश ठाकुर भी अपनी प्रस्तुति नहीं दे पाए। लेकिन इससे पहले हास्य कलाकार भोटू शाह और कविता भल्ला ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। रूसी कलाकारों ने भी इस दौरान अपनी सांस्कृतिक छठा विखेरी। जबकि स्थानीय लोक कलाकारों ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति देकर रंग जमाने का प्रयास किया। सांस्कृतिक संध्या के शुरूआती दौर में भारत में रूस के प्रभारी डीएआरए नई दिल्ली अनातोली कार्गापोलोव बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। विशाखा म्यूजिक...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment