
कुल्लू. राज्य स्तरीय बंसतोत्सव का विशेष आकषर्ण रही समर सुंदरी प्रतियोगिता का खिताब खराहल घाटी की आयूषी शर्मा के नाम रहा। आयूषी शर्मा ने दो दर्जन सुंदरियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। जबकि फर्स्ट रनरअप का खिताब सृष्टि शर्मा ने झटका और सेकंड रनरअप पल्वी ठाकुर रही। समर सुंदरी प्रतियोगिता बंसतोत्व में पहली बार अायोजित की गई। नगर परिषद कुल्लू की आेर से आयोजित यह प्रतियाेगिता इस उत्सव का विशेष आकर्षण रही। तीन दिनों तक चली सांस्कृतिक संध्याओं ने लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में सुंदरियां इस खिताब को जीतने के लिए जलवेे बिखेरती रही और एक-दूसरे को पछाड़ती हुई नगर आई। मुझे बचपन से ही मॉडलिंग व एक्टिंक का शौक : आयूषी समर सुंदरी का ताज पहनने वाली आयूषी शर्मा का कहना है कि उसे बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंक का शौक है और वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती है। आयूषी का कहना है कि अगर उसे मौका मिला तो वह मिस हिमाचल की प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है। इसके अलावा अगर मॉडलिंग के क्षेत्र में और मौका मिलता है तो उसे भी नहीं चूकेगी। आरूषी के पिता...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment