
रामपुर बुशहर | राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तकलेच में सोमवार हो हेड गर्ल और हेड ब्वॉयज का चुनाव किया गया। जमा दो की अंबिका को हेड गर्ल जुगल को हेड ब्वॉज चुना गया। इस प्रक्रिया में चार छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसमें जुगल को 163 और अंबिका 140 मत पड़े। इस बात की जानकारी समाज शास्त्र प्रवक्ता अजीत सिंह ने दी। इस मौके पर प्रध्यापक अध्यापक अशोक रांजा, चंद्र बदरेल, मनोज कुमार, रत्ती राम, तपेश्वर, शानु राम, प्रोमिला, किरन, सरिता, नताशा, अनिता, हि ात सिंह, जोगिंद्र डोरटा आदि उपस्थित रहे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment