
शिमला |यूथ नेशनलबॉक्सिंग कैंप सोमवार से रोहतक में आयोजित किया जा रहा है। इसमें हिमाचल से 49 केजी वेट में साहिल शाह, 52 केजी वेट में आशीष कुमार, 56 केजी में निकित कुमार और 64 केजी में सुरेश कुमार भाग लेंगे। एचपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भंडारी और महासचिव सुरेंद्र शांडिल ने यह जानकारी दी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment