Monday, May 1, 2017

सोलन जिला में पशुगणना की तैयारी शुरू

सोलन | देशमें पशुगणना प्रत्येक 5 वर्ष के बाद होती है। इसके आधार पर सरकार योजनाएं तैयार करती है। इसके तहत इस वर्ष भी पशुगणना का 16 जुलाई से 17 अक्टूबर तक होगी। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये मास्टर ट्रेनर अपने-अपने जिलों में चिकित्सकों को प्रशिक्षण देंगे चिकित्सक आगे अन्य स्टाफ को इसका प्रशिक्षण देंगे। सोलन में पूरे जिला के चिकित्सकों को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रदीप चिकित्सकों को प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण देंगे। उन्हें पशुओं संबंधी सभी जानकारियां एकत्र करने के बारे में बताया जाएगा। पशु गणना का कार्य 16 जुलाई से शुरू होगा, जो 17 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान फील्ड स्टाफ पशुपालकों के घर-घर जाकर पशुओं संबंधी जानकारी एकत्र करेंगे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment