
सोलन के बसाल में यज्ञोपवित संस्कार के दौरान बालक उनके परिजन। सिटी रिपोर्टर | सोलन बसालगांव में जुण्गा देवता मंदिर परिसर में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित हुअा। ब्राह्मण सभा सोलन के वरिष्ठ सदस्य मोहन लाल शर्मा के नेतृत्व में हुए तीन दिवसीय अनुष्ठान को स्थानीय बसाल एवं कठार वासियों ने श्रद्धापूर्वक संपन्न किया। सनातन धर्म में 16 संस्कारों में से एक यज्ञोपवीत या जनेऊ संस्कार का विशेष महत्व है। जिसे वैदिक मंत्रोचारण के बीच पूरे पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ पूरा किया गया। पहले चरण में आचार्यों की उपस्थिति में अभिभावकों एवं बालकों ने पूजा अर्चना में भाग लिया। उसके पश्चात रीति रिवाजों के अनुसार माताओं ने बालकों को लाड से तेल एवं बटना लेपन की प्रक्रिया पूरी की। ऐसे माला जाता है कि जनेऊ संस्कार की विधि आधे विवाह की विधि के समान होती है। बघाट में इसका विशेष महत्व है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment