Monday, May 1, 2017

29 दिन तक चली सबसे बड़ी ग्रामीण क्रिकेट स्पर्धा, करियाली टीम बनी विजेता

शिमला. सुन्नी में 29 दिन तक चलने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया।प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले में करियाली टीम ने जागृति क्लब दुधालटी की टीम को एक विकट से हरा कर विजय प्राप्त की। इस सबसे बड़ी ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में 2834 खिलाड़ियों ने भाग लिया।   लेख राज रहे मैन ऑफ द मैच करयाली टीम के लेख राज को ‘मैन ऑफ द मैच’ के रूप में 5000 रुपए का नकद पुरस्कार तथा जागृति क्लब दुधालटी के साहिल को ‘मैन आफ द टूर्नामेंट’ के लिए 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।   मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को ‘बेस्ट ऑल स्पोर्ट्स ’ (बीएएस) क्रिकेट किट वितरित की। खेल प्रतियोगिता में 218 टीमों ने लिया भाग इस प्रतियोगिता में शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र की 218 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान कुल 217 मैच खेले गए। प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले में करियाली टीम ने जागृति क्लब दुधालटी की टीम को एक विकट से हरा कर विजय प्राप्त की।   मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। विजयी टीम को ट्रॉफी तथा एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार जबकि उपविजेता टीम को...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment