
शिमला| विधायकरवि ठाकुर की धमकी के बाद आखिरकार सरकार ने लाहौल स्पीति के डीसी को बदल ही दिया। विधायक ने लाहौल स्पीति के डीसी को बदले जाने की मांग सरकार से की थी औप धमकी दी थी कि अगर डीसी को नहीं हटाते हैं तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। सरकार ने अब डीसी लाहौल स्पीति विवेक भाटिया को पद से हटा दिया। सरकार ने देवा सिंह नेगी को लाहौल स्पीति का नया डीसी नियुक्त किया है। विवेक भाटिया को देवा सिंह नेगी की जगह पर भू बंदोबस्त निदेशक पद पर तैनाती दी है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment