
कार्यकर्ताओं को लंच बॉक्स देते रोटरी क्लब के पदाधिकारी सिटी रिपोर्टर | मानपुरा बीबीएनमें 52000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। बीएमओ डाॅ. कुलदीप जसवाल ने बताया कि पहले दिन बीबीएन में 23325 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 166 बूथ 20 मोबाइल टीमें तैयार की हैं। इसमें 800 स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षु नर्सें सेवाएं दे रही हैं। बद्दी के एसएमओ डाॅ. अनिल अरोड़ा ने बताया कि बद्दी में कुल 280 कार्यकर्ता पोलियो की खुराक पिला रहे हैं जिसमें 51 बूथ और 12 मोबाइल टीमें हैं। सोमवार को रोटरी क्लब बद्दी ने पोलियो पिला रहे सभी कार्यकर्ताओं को लंच बॉक्स और लंच के पैकेट दिए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अतुल ने बताया कि सारा दिन घूम कर पोलियो पिलाना एक बहुत ही अच्छा कार्य है। इस मौके पर पवन, भाग सिंह, भजन, प्रवीण अन्य लोग मौजूद रहे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment