Tuesday, April 4, 2017

कुसुम्पटी से किए वादे आज तक नहीं हो पाए पूरे

कुछ ऐसे हैं आंकड़े

 डीलिमिटेशन के बाद- कुसुम्पटी वार्ड और पंथाघाटी वार्ड की जनसंख्या – दस हजार

 मतदाता – 4500

 पुरुष – 2500

 महिला- दो हजार

 साक्षरता दर- 90 फीसदी

 बीपीएल- 15 परिवार

 रोजगार-  90 प्रतिशत

 स्वरोजगार- 10 प्रतिशत

चकाचक हो वार्ड

प्रभा चौहान का कहना है कि काफी समय से पंथाघाटी चौक पर सार्वजनिक शौचालय की समस्या थी, लेकिन अब वह समस्या हल हो चुकी है । वार्ड में लाइटें भी लगाई गइ बाकी पानी की समस्या है, जिसे हल किया जाना चाहिए। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए जरूरी है कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो।

पार्किंग सुविधा हो

कुलदीप का कहना है कि पार्षद ने जो वादे किए थे उनमें से कुछ पूरे हुए हैं। लाइटें न होने से रास्तों पर चलना मुश्किल था, लेकिन अब यह समस्या भी दूर हो गई है। वार्ड को स्मार्ट बनाने के लिए पानी और पार्कि ंग की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। बुजुर्गों के लिए पार्क विकसित होने चाहिए। स्मार्ट वार्ड में लोगों को हर सुविधा मिलनी चाहिए।

पानी की न हो कमी

नीरू ठाकुर का कहना है कि पानी की काफी समस्या है। सीवरेज लाइन नहीं है। इसके कारण परेशानियां हो रही हैं। वार्ड में कई प्राकृतिक बावडि़यां हैं, जिनकी सफाई करवाकर उन्हें सहेजा जाना चाहिए। स्मार्ट वार्ड में लोगों को हर सुविधा मिलनी चाहिए। नगर निगम को स्मार्ट वार्ड बनाने के लिए कसरत करनी चाहिए।

सीवरेज सुविधा मिले

राकेश शर्मा का कहना है कि पांच सालों में कोई बड़ा विकास नहीं हुआ, जो शौचालय का निर्माण हुआ और कुछ एक कार्य अन्य हुए वह अमृत मिशन के तहत हुए। वार्ड में लाइटें लगना और शौचालय का निर्माण हुआ है, लेकिन पंथाघाटी में अभी तक सीवरेज लाइन ही नहीं है। लोगों को पानी भी पूरा नहीं मिलता। पार्किंग की समस्या सबसे बड़ी समस्या है।

बुनियादी सुविधाएं मिलें

विशाल सैणी का कहना है कि विकास हुआ भी और नहीं भी। जितनी उम्मीदें थीं उनके मुकाबले बेहद कम विकास हुआ। वार्ड में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। कहीं भी गाडि़यां खड़ी करने की जगह नहीं है। सड़कों के किनारे ही गाडि़यां खड़ी करनी पड़ती हैं। बच्चों के लिए पार्क तक की व्यवस्था नहीं है। वार्ड स्मार्ट बनाने के लिए पहले बुनियादी सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए। स्मार्ट वार्ड में लोगों को पानी की नियमित सप्लाई मिलनी चाहिए। ऐसे में नगर निगम प्रशासन को लोगों के सुझाव भी सुनने चाहिएं।

क्या कहतीं हैं पार्षद

कुसुम्पटी वार्ड की पार्षद कुसुम ठाकुर का कहना है कि कुसुम्पटी में मुख्य समस्या लाइटों और सार्वजनिक शौचालय को लेकर हल कर दी गई है। पंथाघाटी और शिवनगर के लिए सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य मंजूर हो चुकी है। हाल ही में करीब 50 लाख के कार्य वार्ड के लिए मंजूर किए गए हैं। पर्किंग के लिए एमएलए प्रायरिटी में स्थान बताए गए थे, लेकिन नगर निगम की ओर से इस काम को लेकर सुस्ती बरती जा रही है। लोगों को वार्ड में हर सुविधा मिले इसके लिए प्रयास लगातार जारी हैं।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment