Wednesday, April 12, 2017

ड्रग इंस्पेक्टर और पीजीटी भूगोल का परिणाम

लोकसेवा आयोग ने ड्रग इंस्पेक्टर (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) एवं पीजीटी (स्कूल काॅडर) भूगोल के रिक्त पदों को भरने हेतु ली गई छंटनी परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया हैं। छंटनी परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी कि गए है। ड्रग इंस्पेक्टर के कुल पांच पदों के लिए आवेदन 1081 अाए। 14 अगस्त 2016 को छंटनी परीक्षा में 523 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। अब छंटनी परीक्षा में 21 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 0177- 2624313, 2623786 पर भी संपर्क किया जा सकता है चयनितहोने वाले अभ्यर्थियों रोलनंबर 156008156201 156229 156293 156295 156313 156357 156364 156391 156408 156411 156437 156496 156551 156565 156568 156591 156598 156710 156720 156830 38अभ्यर्थी हुए पास पीजीटी( स्कूल काडर) भूगोल के शिक्षा विभाग के लिए आठ पदों के लिए 566 आवेदन प्राप्त हुए। छंटनी परीक्षा की तिथि 3 दिसंबर 2016 रखी गई। छंटनी परीक्षा में 303 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। अब छंटनी परीक्षा के बाद 38 अभ्यर्थी पास घोषित किए गए है। येहै उर्तीण होने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर 430016430039 430045 430052 430064 430080 430088 430095 430111 430147 430154 430164 430175 430200 430234 430243 430251 430259 430276 430277 430287 430291 430295 430297 430308 430314 430345 430347 430358 430378 430395 430396 430405 430421 430428 430448 430457 430458

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment