Thursday, April 13, 2017

गुरुद्वारा साहिब संजौली की कमान सरदार भूपेंद्र सिंह को सौंपी

शिमला | संजौलीगुरुद्वारा साहिब कमेटी के चुनाव नौ अप्रैल को हुए। इसमें साध संगत ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद की कमान सरदार भूपेंद्र सिंह को सौंपी। कमेटी में उपप्रधान सरदार रंजीत सिंह, उपप्रधान सरदार रविंद्र सिंह मंगा, महासचिव सरदार जसवीर सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार दरबारा सिंह, बिल्डिंग सुपरवाईजर सरदार परमजीत सिंह, ऑडिटर सरदार अमरजीत सिंह, लंगर इंचार्ज सरदार स्वर्ण सिंह को जिम्मेबारी सौंपी गई। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसे अच्छी तरह से निभाएंगे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment