Thursday, April 13, 2017

संजौली काॅलेज में किया गेट टू गेदर का आयोजन

शिमला | सेंंटरऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में एनएसयूआई ने गेट टू गेदर कार्यक्रम का आयाेजन करवाया। कॉलेज के सभी छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों ने पहाड़ी नाटियां और हिंदी गाने गाए और डांस भी किया। इसके अलावा छात्रों ने वॉलीवुड डांस, सोलो डांस, ग्रुप डांस, बैंड परफॉरमेंस, सिंगिंग परफॉरमेंस और कॉमेडी एक्ट करके सभी को खूब हंसाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कसुम्पटी के विधायक अनिरूद्व सिंह रहे। इसके अलावा अजय मिस्ता, विवेक राजटा और एसी भारद्वाज कार्यक्रम के में अट्रेक्शन रहे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment