Sunday, April 30, 2017

सीपीएस के गृहक्षेत्र में लो वोल्टेज

देवठी पंचायत के दर्जनों गांव में लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या भास्करन्यूज | रामपुरबुशहर रामपुरखंड की देवठी पंचायत के दर्जनों गांव में लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या पेश रही है। बीते कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन बिजली बोर्ड इस समस्या को दूर करने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम आज तक नहीं कर पाया है। लो वोल्टेज के कारण लोगों के रोजमर्रा के कार्य तो प्रभावित हो ही रहे हैं वहीं साथ लगती काशापाट पंचायत की विद्युत लाईनों में भी यदि तकनीकी खराबी आती है तो देवठी पंचायत की बिजली भी गुल हो जाती है। ग्रामीणोंकी समस्या नही हुई पुरी :स्थानीय ग्रामीण कमल चाई, अरूण कायथ, लोकेश्वर कायथ, योगेंद्र कायथ, धरम सिंह मुखिया, सुनील कायथ, किशोरी लाल कायथ सहित अन्य लोगों ने सीपीएस और विद्युत बोर्ड से मांग की है कि समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते समसया का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण सडक़ पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। पंचायत प्रधान इंदु बाला की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में बोर्ड के एसई से भी मिला था। उन्होंने...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment