
बुशहरबीएड संस्थान नोगली (कलना) में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दत्तनगर के खेल मैदान में किया गया। शुभारंभ संस्थान के निदेशक ई. राजीव शर्मा ने किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण सिंह नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में सभी सदनों के 110 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें सौ मीटर की दौड़ में रवीना और प्रताप ने गोल्ड मेडल जीता। दौ सो मीटर की दौड़ में प्रताप निशा ने पहला और मुकेश परलोका ने दूसरा स्थान हासिल किया। शॉटपूट में परलोका ने स्वर्ण, डिंपल ने सिल्वर और संतोष ने कांस्य पदक जीता। छात्र वर्ग में कपिल ने पहला, रमन और रोहित ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं मंजीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग की लंबी कूद में रूवीना पहले सरोज दूसरे स्थान पर रहे। छात्र वर्ग में विशाल मोहन प्रथम और प्रेम भारती ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो में सुकरात सदन ने पहला और डीएस कोठारी सदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में कमला विशाल मोहन पहले और प्रेम भारती सुजाता दूसरे स्थान पर...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment