Tuesday, April 4, 2017

स्कॉर्पियन एकादश जिला स्तरीय क्रिकेट स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियन

स्कॉर्पियन एकादश क्रिकेट ट्राॅफी के साथ अन्य। कुल्लू | जिलाक्रिकेट संघ कुल्लू द्वारा ढालपुर के ऐतिहासिक मैदान में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कॉर्पियन एकादश ने जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच जीत कर विजेता का खिताब हासिल किया। जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष दानवेन्द्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुल्लू के खिलाड़ी धीरज को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए क्रिकेट संघ प्रयासरत है। स्टेडियम के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। भूमि का चयन होते ही कुल्लू में स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। सिंह द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रही स्कॉर्पियन एकादश को 21 हजार रुपए नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा शाइनिंग स्टार बजौरा को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार और उपविजेता ट्रॉफी भेंट करके सम्मानित किया। समापन पर जिला परिषद सदस्य हितेश्वर सिंह, संघ के महासचिव शिव कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment