
क्राइम रिपोर्टर | नाहन/पांवटासाहिब जिलामेंशुक्रवार रात एवं शनिवार को हुए सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। जिला शिमला सिरमौर की सीमा पर शुक्रवार रात्रि हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दूसरा हादसा शुक्रवार देर रात सतौन-रेणुकाजी मार्ग पर भजोन बस स्टाप के पास हुआ, जहां एक इयोन खाई में लुढ़क गई। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को चोटें आई हैं। भजोन बस स्टाप के पास कार अनियंत्रित हो कर लगभग 250 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 21 साल के दिनेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि मनोज को चोटें आई हैं। तीसरा हादसा शुक्रवार देर रात को नाहन-चंडीगढ़ हाईवे पर आमवाला के समीप हुआ। यहां पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवती वैशाली की मौत हो गई है। जबकि अमित घायल हो गया। नाहन के हाथी कवर शिमला रोड निवासी रमेश कुमार की 19 वर्षीय पुत्री वैशाली परिजनों के साथ आम वाला में विवाह समारोह से लौटी। रात 11:00 बजे जब वे लौट रहे थे तो वैशाली परिजनों के साथ सड़क...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment