Thursday, April 13, 2017

कथा श्रवण से धुलते हैं मनुष्य के पाप: शेखर

बड़सरकेबाहिना गांव में हरी राम शर्मा के घर चल रही भागवत कथा के दौरान आध्यात्मिक गुरु स्वामी शेखर सुमन ने भक्तों को कृष्ण लीलाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि मदभागवत गीता के श्रवण मात्र से ही मनुष्य के जीवन से दुखों का नाश हो जाता है। सुमन ने बताया कि हमें सच्चे मन से प्रभु भक्ति में लगे रहना चाहिए, क्योंकि भक्ति से जहां व्यक्ति को मानसिक शंाति प्राप्त होती है, वही इस संसार रूपी सागर को आसानी से पार पाया जाया सकता है। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकडों लोगों ने स्वामी के वचनों का रसपान किया। नादौन.श्रीधामराम मंदिर नियाटी में राम कथा का आयोजन आगामी 17 अप्रैल तक चलेगा। आयोजक सुभाष चंद ने बताया कि इस राम कथा के समापन अवसर पर 17 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर हलवे का प्रसाद बांटा गया। इस कथा में प्रवक्ता श्रीहरि ओम शर्मा अपनी मधुर वाणी से लोगों को कथा का श्रवण करवा रहे हैं। इसमें अशोक कुमार, विजय कुमार, मदन गोपाल, धर्मपाल, संतोष कुमार, सुनील कुमार, रिंकू तथा समस्त...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment