
प्रदेशकृषि एवं बागवानी अधिकारियों ने अपनी मांगाें को लेकर एडीसी शिमला राकेश प्रजापति के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी संशोधित वेतनमान को लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला शिमला के अध्यक्ष डॉ. पीपी वर्मा की अध्यक्षता में दिया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कृषि एवं बागवानी अधिकारियों के संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ अनिल ठाकुर, समन्वयक डॉक्टर देवेंद्र ठाकुर, संयोजक डॉक्टर प्रेम सिंह ठाकुर के अलावा लगभग 50 अधिकारियों ने भाग लिया। समिति ने एडीसी को अवगत करवाया कि कृषि एवं बागवानी अधिकारियों को पिछले छह वर्षों से संशोधित वेतनमानों से वंचित रखा गया है, जिसके विरोध स्वरूप प्रदेश के सभी अधिकारी काली पट्टियां लगाकर पिछले 16 दिनों से शांतिपूर्वक ढंग से विरोध कर रहे थे। जिसमें कि प्रदेश के समस्त जिलों के जिलाधीशों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। कृषि एवं बागवानी मंत्रियों के साथ हुई 10 अप्रैल की बैठक के उपरांत मिले आश्वासन की वजह से कृषि एवं बागवानी अधिकारियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय स्थगित कर दिया था। समिति...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment