Tuesday, April 4, 2017

देव ध्वनियों से गूंजायमान हुआ सुंदरनगर

सुंदरनगरमें आयोजित किए जा रहे पारंपरिक देवता मेला के तीसरे दिन जवाहर पार्क में सुकेत सर्व देवता कमेटी की अगुवाई में देवनाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला के विभिन्न स्थानों से 708 बजंतरियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सुकेत रियासत के वंशज कमल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम राजीव कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सुकेत देवता कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सोनी ने उनका स्वागत किया। देवनाद को लेकर जहां देवी देवताओं के देवलु पहले से अभ्यास कर रहे थे वहीं सोमवार को कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर देवलुओं ने देवनाद के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाते देवलु। देवता मेले में देवनाद कार्यक्रम का आयोजन

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment