Thursday, April 13, 2017

लोअर गवई में सातवें दिन दी जा रही पेयजल की सप्लाई

अन्नाडेलवार्ड के लोअर गवई क्षेत्र में लंबे समय से पानी की किल्लत की समस्या चल रही है। क्षेत्र में पानी की समस्या के चलते बुधवार को गवई गांव की महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल पानी की समस्या तथा एंबुलेंस मार्ग की मांग को लेकर शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को बताया कि गवई क्षेत्र जो शिमला नगर निगम में आता है, वहां 6 से 7 दिन तक पानी जनता को नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह से महिलाएं सबसे ज़्यादा परेशान हंै। इस क्षेत्र में पानी की बावड़ियों की उनकी दशा भी सही होने की वजह से पेयजल नहीं मिल पा रहा है। महिलाओं ने विधायक को बताया कि जनता को नगर निगम क्षेत्र में होने को बावजूद सड़क सुविधा से भी वंचित है, तथा गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने के लिए चारपाई पर उठाकर लाना पड़ता है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा शिमला मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कश्यप ने कहा कि उन्हें आशा है कि अब लोगों की समस्याओं का हल निकलेगा और लोगों को साफ पानी मिल पाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल उर्मिला कश्यप, गीता देवी, सीमा कश्यप, मीरा, कांता, शकुंतला देवी,...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment