Sunday, April 30, 2017

बिजली बोर्ड : टीमेट, जूनियर हेल्पर का रिजल्ट जारी

शिमला | राज्यबिजली बोर्ड आरएंडपी नियमों और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित आैर प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा अपनाए गए माॅडल रोस्टर के अनुसार 6850 प्रति माह के निर्धारित अनुबंध के आधार पर जूनियर टीमेट, जूनियर हेल्पर (सब-स्टेशन), जूनियर हेल्पर (एमएंडटी) और जूनियर हेल्पर (पावर हाउस) (विद्युत) चतुर्थ श्रेणी के 1182 पदों की भर्ती का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया है। इन भर्तियों के लिए पिछले साल 16 मार्च को विज्ञापित किया था। 18 अक्टूबर 2016 को पदों की संख्या में इजाफा किया था। इन पदों के लिए 3783 व्यक्तियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। परिणाम स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड की वेबसाइट डब्लयूडबल्यूडब्लयू. एचपीएसईबी. कॉम पर भी उपलब्ध है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment