
^कम पानी प्रयोग करने वालों को निशुल्क पानी की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया है। प्रस्ताव में 3 हजार लीटर तक पानी प्रयोग में लाने वाले उपभोक्ताओं को बिल नहीं देना पड़ेगा। टिकेंद्रपंवर, उपमहापौर नगर निगम शिमला अभी यह हैं दरें वर्तमान में घरेलू उपभोक्ता पानी का बिल दो आधारों पर देते हैं। इसमें पहला जिन उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगे हुए हैं वे 13 रुपए प्रति हजार लीटर के लिए बिल देते हैं। पानी के कुल बिल का 30 फीसदी सीवरेज सेस के रूप में निगम को चुकाना पड़ता है। जबकि जिन उपभोक्ताओं के पास मीटर नहीं लगे हैं उन्हें फ्लैट रेट के आधार पर बिल लिया जाता है। फ्लैट रेट के आधार पर वर्तमान में 392 रुपए फीस वसूली जा रही है। नगर िनगम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव सिटीरिपोर्टर | शिमला पानीकी बचत करने वालों को नगर निगम प्रशासन तोहफा देने जा रहा है। नगर निगम प्रशासन ने 3 हजार लीटर पानी एक माह में खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को निशुल्क पानी देने का प्रस्ताव पास किया है। इस स्कीम से सबसे अधिक लाभ उन लोगों को होगा जो अकेले रहते हैं या जिनका भवन शिमला...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment