Thursday, April 13, 2017

नालागढ़-रामशहर मार्ग पर खुले ठेके का विराेध

नालागढ़-रामशहरमार्ग पर शराब का ठेका खोलने पर नगर परिषद पार्षदों अन्य लोगों ने अपना रोष प्रकट किया है। पार्षदों ने आरोप लगाया है कि ठेका नियमों को ताक पर रख कर खोला गया है। ठेके विरोध में पार्षदों ने एसडीएम नालागढ़ को ज्ञापन सौंपा है जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, डीसी सोलन, स्थानीय विधायक और आबकारी एवं कराधान आयुक्त को भी भेजी है। येलोग रहे मौजूद इसमौके पर नप उपाध्यक्ष सरोज शर्मा, पाषर्द महेश गौतम, धर्मेंद्र राणा, पवन कुमार, अल्का वर्मा, नीलम खुल्लर, नीरू शर्मा, मनोज वर्मा, मनोनीत पार्षद संसारी लाल, अमित जैन, पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष बल्ली, रविंद्र सांख्यान, कुलवंत सिंह, प्यारे लाल, गंगा दास, तबस्सुम, सलीम खान सहित अन्य लोग मौजूद थे। पार्षदों का कहना है कि परिषद ने इस ठेके के लिए नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर स्थित ट्रांसपोर्ट मार्किट में जगह का प्रावधान कर प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन अब जिस जगह यह ठेका खोला गया है यह रिहायशी इलाका है। कार्रवाईनहीं तो आंदोलन उन्होंनेप्रशासन से मांग की है कि ठेके को यहां से शीघ्र स्थानांतरित किया जाए अन्यथा उन्हें आंदोलन...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment