
शिमला | एचपीयूके पीजी कोर्सिस के एलएलबी, एमटीए, बीएचएम के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की रेग्युलर परीक्षाएं। बीए, एलएलबी, बीटीए के पहले, तीसरे और पांचवें सेेमेस्टर के ओल्ड सिलेबस की परीक्षाएं तीन जून से शुरू होंगी। परीक्षा फार्म को विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 20 अप्रैल से पहले परीक्षा फार्म भरने होंगे। फार्म www.hpuniv.in से प्राप्त किए जा सकते हैं।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment