Tuesday, April 4, 2017

मेरे सीएम बनने की चिंता छोड़ अपनी कुर्सी के बारे में सोचें वीरभद्र : धूमल

पूर्वमुख्यमंत्री प्रो. प्रेमकुमार धूमल ने कहा है कि देश में मोदी की लहर के चलते कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, लेकिन वीरभद्र और सुक्खू जैसे लोग अगर भाजपा में आना भी चाहे, तो हम उन्हें नहीं लेंगे। धूमल चंबोह, तरक्कवाड़ी, खतरवाड़, लुद्दर तथा बडैहर गांवों में डॉ. अनिल धीमान के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वीरभद्र तथा सुक्खू का कहना है कि धूमल अब सीएम नहीं बनेंगे। यह इस बात की परिचायक है कि अब कांग्रेस का जनाजा उठने वाला है। इसकी शुरुआत भोरंज से होगी और 6 माह बाद प्रदेश में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। इसका सीएम भाजपा से ही होगा। धूमल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की है। हम तो वीरभद्र के क्षेत्रवाद और भेदभाव की राजनीति को उजागर करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सचिवालय में चपड़ासी के 85 पदों में से 38 अभ्यर्थी जिला शिमला के लगाए गए हैं। पदों को एक ही विस क्षेत्र से भरना क्या क्षेत्रवाद नहीं है। उन्होंने वीरभद्र सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर को...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment