Tuesday, April 4, 2017

प्रशिक्षण से नदारद रहे 54 स्कूल

मार्चमाहके अंत में जिला भर के सरकारी और निजी स्कूलों के एक-एक टीचर के लिए गौना-करौर िस्थत डाइट केंद्र में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, लेकिन इससे करीब जिला भर के 54 स्कूल नदारद पाए गए हैं। इन स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर डाइट की ओर से शिक्षा उपनिदेशक को सूची भेज दी गई है। दरअसल यह प्रशिक्षण इसलिए आयोजित किया गया था, क्योंकि सभी स्कूलों का डॉटा ऑनलाइन अपडेट किया जाना है। जिन स्कूलों के टीचर इसमें भाग नहीं ले पाए हैं, अब वहां ऑनलाइन डॉटा अपडेट करने में बाधा उत्पन्न होगी। ^चार दिवसीय कार्यशाला से करीब 54 निजी सरकारी स्कूलों ने भाग नहींं लिया है, जो स्कूल डिफाल्टर पाए गए हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर सूची को शिक्षा उपनिदेशक को भेज दिया गया है। क्योंकि जो स्कूल नही आए हैं, वहां स्कूलों का डॉटा ऑनलाइन अपडेट करने में बाधा उत्पन्न होगी। जगदीशकौशल, प्रिंसिपल, डाइट गौना करोर

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment