Tuesday, April 4, 2017

चौपाल कल्याण सभा ने 48 रनों से जीता क्रिकेट मैच

सोलन | जिलासोलन पत्रकार संघ चौपाल कल्याण सभा के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें चौपाल कल्याण सभा ने जिला पत्रकार संघ को 48 रनों से पराजित किया। 15-15 ओवर के मैच में टॉस चौपाल कल्याण सभा के कप्तान सुनील शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले खेलते हुए चौपाल की टीम ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में पत्रकार संघ की टीम 87 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच में चौपाल की ओर से ओपनर बल्लेबाज संजय शर्मा दूसरे ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद संतराम शर्मा ने 10, बलवंत पोटन ने 7, सुनील ने 5 राजेश टेगटा राजेंद्र पेजटा ने क्रमशः 27-27 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा जे कांटा रजनीश मोक्टा 13-13 रन बनाकर नॉट आउट रहे। दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पत्रकार संघ की ओर से धर्मेंद्र डडवाल ने सर्वाधिक 16 रन बनाए, जबकि मोहन चौहान ने 9 सुरेंद्र ममटा ने 8 रन का योगदान दिया। इस मौके पर प्रधान देवेंद्र शर्मा, रामलाल शर्मा, जितेंद्र सिंगटा, मदन चौहान, बीएस ठाकुर, प्रदीप घनेट आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment