
जिलामें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 27 अप्रैल को मनाया जाएगा, जिसमें 01 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि मुक्त करने के लिए समस्त स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में एलबेंडाजोल की कृमिक मुक्ति दवा खिलाई जाएगी तथा जो बच्चे बीमार होने यह अनुपस्थित रहने के कारण छूट जाएंगे, उन्हें 2 मई को मोप-अप राउंड पर एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी सीएमओ सावित्री कटवाल ने बताया कि खुले में शौच अस्वच्छता कारण बच्चों की आंतों में कीड़े उत्पन्न हो जाते हैं, इससे बच्चे जल्दी बीमार पड़ते हैं कृमि मुक्ति दवा खिलाने से बच्चों के पेट कृमि मुक्त हो जाते हैं और उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास पूर्ण रूप से होता है। उन्होंने बताया कि बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों से कहा है कि बच्चों को कुपोषण और एनिमिया से बचाने के लिए नियमित रूप से अपने बच्चों के नाखून समय पर काटे। उन्होंने कहा कि अपने घर-गांव के आस-पास सफाई रखें, पैरों में जूते पहने, खुले में शौच करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें अौर सदैव साफ एवं स्वच्छ पानी पिएं, खाने को ढक कर रखें, साफ पानी से सब्जियां धोएं, अपने हाथ साबुन से धोएं...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment