
हमीरपुर | भोरंजविधानसभा के उपचुनाव के लिए 15 माइक्रो पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। सोमवार को हमीर भवन में सामान्य पर्यवेक्षक शरद कुमार की अध्यक्षता में माइक्रो पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया। सामान्य पर्यवेक्षक शरद कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए माइक्रो पर्यवेक्षक तैनात किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माइक्रो पर्यवेक्षक मतदान प्रक्रिया पर पूरी नजर रखेंगे तथा मतदान के लिए निर्धारित तिथि को सुबह 6:00 बजे अपने अपने मतदान केंद्रों पर डयूटी पर हाजिर होंगे। माइक्रो पर्यवेक्षकों को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अपनी रिपोर्ट भी प्रेषित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले एडीसी रूपाली ठाकुर ने भी चुनाव प्रक्रिया को लेकर माइक्रो पर्यवेक्षकों को जानकारी प्रदान की। तहसीलदार निर्वाचन उपेंद्र नाथ शुक्ला ने सभी माइक्रो पर्यवेक्षकों को उनके कार्य के बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment