Thursday, April 13, 2017

14 अप्रैल को खुला रहेगा आईजीएमसी

शिमला| तीनछ़ुट्टियां एक साथ आने पर आईजीएमसी प्रबंधन ने 14 अप्रैल को अस्पताल को खुला रखने का निर्णय लिया है। एक साथ इतनी छुट्टियां होने की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रबंधन ने 14 अप्रैल को संस्थान खुला रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों से इलाज करवाने आए लोगों को ज्यादा दिक्कत हो इसलिए भी प्रशासन ने यह फैसला लिया है। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती होने की वजह से सभी सरकारी संस्थानों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है लेकिन आईजीएमसी प्रबंधन ने यह छुट्टी करने का फैसला लिया है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment