Sunday, February 26, 2017

एचपीयू में पब्लिक हैल्थ में भी मास्टर्स

शिमला — एचपीयू में इस सत्र छात्रों को नए कोर्स मेें प्रवेश लेने का अवसर मिलेगा। नए शुरू किए जा रहे कोर्सेज में इस बार विश्वविद्यालय में छात्र पब्लिक हैल्थ विषय में भी प्रवेश ले सकेंगे। डिसिप्लिनरी फैकल्टी विभाग में नए कोर्स शुरू करने जा रही है। यह पहला अवसर है कि प्रदेश में इस विषय में मास्टर डिग्री कोर्स करने का अवसर इच्छुक छात्रों को मिलेगा। विवि इसी बात को ध्यान में रखते हुए मास्टर्स इन पब्लिक हैल्थ कोर्स विवि में शुरू कर रहा है। अभी तक यह कोर्स प्रदेश में नहीं पढ़ाया जा रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में इस कोर्स को करने के इच्छुक छात्रों को बाहरी राज्यों में जाकर प्रवेश इन कोर्स में लेना पड़ रहा है। इस कोर्स के शुरू होने से छात्र इस कोर्स को प्रदेश में ही कर पाएंगे। मास्टर इन पब्लिक हैल्थ कोर्स में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाएगा। इसमें एमबीबीएस डाक्टरों के साथ-साथ साइंस विषय से जुड़े छात्रों के साथ-साथ साइकोलॉजी और सोशल वर्क के छात्रों को भी प्रवेश दिया जाएगा। प्राथमिकता के तौर पर एमबीबीएस डाक्टरों को प्रवेश इस कोर्स में दिया जाएगा। कोर्स में आरंभिक सीटें 20 सब्सिडाइज्ड रखी गई हैं। नॉन सब्सिडाइज्ड सीटें भी इस कोर्स में विवि ने रखी हैं। विश्वविद्यालय पहली बार इस तरह का कोर्स शुरू कर रहा है, तो यह विषय पढ़ाने के लिए फैकल्टी भी गेस्ट फैकल्टी के तौर पर विवि आईजीएमसी से लेने पर विचार कर रहा है। विवि द्वारा आईआईएचएस संस्थान को विभाग बना कर ऑर्डिनेंस में शामिल करने के बाद इसका लाभ छात्रों को देने के लिए नए कोर्स इस विभाग में शुरू किए जा रहे हैं।

डाक्टरों के लिए आसानी

विवि में मास्टर्स इन पब्लिक हैल्थ कोर्स शुरू होने का लाभ आईजीएमसी सहित प्रदेश भर के एमबीबीएस डाक्टरों को मिलेगा, जो डाक्टर एडमिनिस्ट्रेटिव पदों पर कार्य करना चाहते हैं, वेे यह कोर्स करने के बाद इन पदों पर कार्य कर सकेंगे।

आईजीएमसी के साथ होगा एमओयू

विश्वविद्यालय में पब्लिक हैल्थ कोर्स शुरू करने के बाद इस कोर्स में बेहतर अवसर और बेहतर विकल्प तलाशने के लिए विवि आगामी समय में आईजीएमसी संस्थान के साथ एमओयू करेगा। इसके बाद दोनों संस्थानों के बीच इस विषय में बेहतर शोध कार्य के साथ-साथ बेहतर शैक्षणिक कार्य भी एक साथ मिलकर किया जाएगा।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment