हिमाचलकिसान सभा खंड इकाई ननखड़ी की विशेष बैठक विश्राम गृह ननखड़ी में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला महासचिव देवकी नंद जिला कमेटी सदस्य विवेक कश्यप ने की गई। इस दौरान सभा ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने गरीबों के खिलाफ कार्रवाई करना बंद ने किया, तो किसान सभा 23 जनवरी को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। बैठक में 11 पंचायतों के लोगों ने भाग लिया और प्रदेश सरकार के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया। किसानोंके खिलाफ बन रही नीितयां बैठकको संबोधित करते हुए जिला महासचिव जिला कमेटी सदस्य ने कहा कि देश प्रदेश में नवउदारवादी नीतियों के कारण किसान बागवानों की हालत खराब हो गई है। सरकार की ओर से मिलने वाली सबसीडी को केंद्र सरकार सरकार की ओर से लगातार कम किया जा रहा है। जिस कारण आर्थिक तंगी के चलते किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उनके अनुसार पहले यह आंकड़ा 48 किसान प्रतिदिन था, जो अक 52 किसाने प्रतिदिन हो गया है। वहीं, प्रदेश की कांगे्रस सरकार गरीब किसान, जिनके पास जमीन नहीं है और उन्होंने अपने परिवार के पालन पोषण के लिए थोड़ी सी सरकारी जमीन...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
किसान सभा ननखड़ी में करेगी प्रदर्शन
... minutes read
Post a Comment