Tuesday, December 20, 2016

आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन ने मांगी वेतन बढ़ोतरी

आंगनबाड़ीवर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। करीब 2 बजे कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय के बाहर खड़े हुए, इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूनियन ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगभग 38 हजार वर्कर सीडीएस में कार्यरत हैं। इस दौरान वह लाखों बच्चों महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल करते हैं। प्रदेश सरकार की ओर से इन्हें सिर्फ 4500 रुपए वेतन दिया जाता है। पिछले 9 वर्षों किसी तरह की वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई है। सीटू के जिला महासचिव विजेंद्र मेहरा ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी वर्कर के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि आश्वासन तो दिए जा रहे हैं कि वेतन में बढ़ोतरी होगी, जबकि हकीकत यह है कि सरकार की इसे बढ़ाने की किसी तरह की कोई मंशा नहीं है। उनका कहना है कि आंगनबाड़ी वर्कर का केंद्र प्रदेश सरकार मिलकर उत्पीड़न कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में प्रदेशभर में प्रदर्शन किए जाएंगे। इस अवसर पर आंगनबाड़ी राज्याध्यक्ष खीमी भंडारी, हीना देवी, मीनाक्षी, ऊषा, हरदेई, मीना, लता, किरण,...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment