Tuesday, December 20, 2016

डीएवी स्कूल के वार्षिक समारोह में सम्मानित किए मेधावी स्टूडेंट

डीएवीस्कूल राजगढ़ ने सोमवार को नेहरू मैदान में अपना वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया। समारोह का शुभारंभ भूषण ज्वैलर सोलन के एमडी एवं नगर परिषद सोलन के पूर्व चेयरमैन कुलभूषण गुप्ता ने दीप जलाकर किया। इसके बाद वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया। इससे पूरा माहौल वैदिकमय हो गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल रीना मल्होत्रा ने कहा कि डीएवी संस्था का पहला उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों के छात्रों को गुणवत्ता युक्त एवं आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवाना है। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने नाटी के अलावा लघु नाटिका भी पेश की जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस मौके पर छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार कपिल तोमर, प्रताप ठाकुर, वेद प्रकाश, प्रेमचंद चौहान, दिनेश शर्मा रविदत्त आिद मौजूद थे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment